#10YearChallenge अक्षय ने करीना के साथ पोस्ट की तस्वीर

बॉलीवुड के एक्शन हीरों अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांज और कियारा आडवाणी स्टारर करण जौहर के प्रॉडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज़’ को लेकर काफी चर्चा रही। इस फिल्म में लंबे समय बाद अक्षय और करीना साथ नजर आनेवाले हैं।

Kareena Kapoor Khan, Akshay

अब अक्षय ने  #10YearChallenge के तहत करीना के साथ अपनी दो तस्वीरों का कोलाज पोस्ट किया है।


अक्षय ने करीना के साथ साल 2009 में आई फिल्म ‘कमबख्त इश्क’ के पोस्टर के साथ साल 2019 में आ रही उनकी फिल्म ‘गुड न्यूज़’ की तस्वीरों का कोलाज पोस्ट किया है, जिसमें दोनों स्टार्स की पोजिशन एक जैसी है। अक्षय ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘2009 से 2019 तक…गुड न्यूज़ यह है कि इतने दिनों में ज्यादा कुछ बदला नहीं #10YearChallenge.’ इसके अलावा उन्होंने शूटिंग के पहले दिन लोगों से बेस्ट विश की कामना की है।

फोल्डेबल फोन Moto RAZR एक बार फिर करने वाला है वापसी, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप
बता दें कि पिछले दिनों इस फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर चर्चा रही। इस कॉमिक ड्रामा फिल्म को पहले जुलाई में रिलीज़ किया जाना था, लेकिन बाद में इस तारीख को रद्द कर दिया गया। तब से इस फिल्म की अगली रिलीज़ डेट का इंतजार दर्शक कर रहे थे।
करण जौहर ने अपने सोशल हैंडल के जरिए अपने प्रॉडक्शन की इस फिल्म के फाइनल रिलीज़ डेट की घोषण करते हुए बताया कि ‘गुड न्यूज़’ 6 सितंबर को रिलीज़ होगी।

LIVE TV