फोल्डेबल फोन Moto RAZR एक बार फिर करने वाला है वापसी, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप

नई दिल्ली। मोटोरोला एक बार फिर से मार्केट में अपने पांव जमाने उतरा है। इसके लिए नोकिया के बाद मोटोरोला ने भी अपने सबसे खास और पुराने फोन Moto RAZR को दोबारा मार्केट में लाने का फैसला लिया है।

Moto RAZR

यानी 14 साल बाद एक बार फिर कंपनी अपने Moto फैन्स को दोबारा विंटेंज फोन का एक्सपीरियंस कराएगी। बता दें कि यह फोन मोटोरोला का सबसे पॉपुलर फोन था, जोकि पूरी दुनिया में पंसद किया गया था। जाहिर है एक दशक से अधिक समय बीत चुका है और नई टेक्नलॉजी की भरमार है। इसलिए Moto Razr में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। लेकिन दिलचस्प ये है कि देखने में ये पुराने मोटो रेजर जैसा ही लगेगा।

वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल पॉपर्टी ऑर्नाइजेशन में एक रिसेंट रजिस्ट्रेशन देखा गया है और यहां से शायद आप लेनोवो के मोटोरोला रेजर के रिमेक का पहली झलक देख सकते हैं। इसमें फोल्डिंग डिस्प्ले दी गई है। इसे 17 दिसंबर 2018 को फाइल किया गया था।

वहीं द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन की अमेरिका में फरवरी से बिक्री शुरू हो जाएगी। हालांकि फिलहाल इसका परीक्षण चल रहा है और इसके लॉन्च की तिथि में बदलाव भी किया जा सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फोन के विकास से जुड़े लोगों का कहना है कि एक जमाने में बेहद लोकप्रिय रहे फ्लिप फोन को एक बार फिर बाजार में उतारा जा रहा है, जिसमें फोल्डेबल स्क्रीन होगा और इसकी शुरुआती कीमत करीब 1,500 डॉलर हो सकती है। फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है कि इस डिवाइस को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

माधवन को मिला ISRO के इस वैज्ञानिक का किरदार,14 घंटे लगातार मेकअप करने के बाद आया लुक

याद हो कि मूल मोटो रेजर एक पतला फ्लिप फोन था और आईफोन और एंड्रॉयड फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के आने से पहले यह फोन स्टेटस सिंबल माना जाता था। मोटोरोला ने रेजर सीरीज का पहला फोन मोटोरोला रेजर वी3 साल 2004 में लॉन्चह किया था। मोटोरोला कुछ समय से रेजर ब्रांड को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रही है।

LIVE TV