100 सालों से कायम था ये रिकॉर्ड, केवल 16 मैचों में ही तोड़ दिया इस खिलाड़ी ने…

टेस्ट को क्रिकेट का सबसे महान फॉरमैट माना जाता है। किसी भी खिलाड़ी की योग्यता को परखने के लिए टेस्ट मैच काफी अच्छा है। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेना किसी भी गेंदबाज के लिए सपने से कम नहीं है।

100 सालों से कायम था ये रिकॉर्ड

इसे अगर बात करें, सबसे तेज विकेट की तो टेस्ट क्रिकेट की हिस्ट्री में केवल 12 गेंदबाज़ ऐसे हैं, जिन्होंने 20 से कम टेस्ट खेलकर 100 विकेट लेकर इतिहास लिख दिया। इस सूची में सबसे 100 विकेट का रिकॉर्ड 16 मैचों में बना है। इस रिकॉर्ड को बने हुए 122 वर्ष हो चुके हैं। इतने साल के अंदर कोई भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सक्षम नहीं हो पाया है।

टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड जॉर्ज लोहा मेन का है, जोकि इंग्लैंड के हैं और उन्होंने यह रिकॉर्ड सन 1896 2 मार्च को बनाया था। जाडज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सोल्वे टेस्ट में अपना 100 वा विकेट चटका था। इस मामले में जॉर्ज ने ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। जिन्होंने 17 मैच में यह मुकाम हासिल किया था। टर्नर के नाम सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड है, जो कि उन्होंने 1888 को बनाया था। टर्नर ने सिर्फ टेस्ट में ही 100 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया था।

टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों में सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी है और उनका नाम है अश्विन। जिन्होंने 2013 में मुंबई में वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपने 18 वे टेस्ट में सो लेने का मुकाम हासिल किया था। इस सूची में उन से आगे पाकिस्तान के यासिर है। उन्होंने इसमें से एक मैच कम खेलते हुए 17 टेस्ट में 100 विकेट लेने का महान रिकॉर्ड बनाया था।

इसके अलावा टॉप 20 की सूची में एक और पाकिस्तानी गेंदबाज भी शामिल है और उनका नाम है सईद अजमल। जिन्होंने 2012 में आबू धाबी में खेले गए इंग्लैंड के विरुद्ध अपने 19वें टेस्ट में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।

LIVE TV