10 फीट गहरे नाले में गिरी गाय, दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर

REPORT:-अरविन्द तिवारी/हरदोई

पुरानी कहावत है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई दरअसल हरदोई में एक गाय अचानक 10 फीट गहरे नाले में गिर गयी पहले तो गाय ने काफी देर तक निकलने की  लेकिन वह बाहर नहीं निकल सकी इस दौरान स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ी सूचना पाकर कुछ गौ सेवक भी वहां पहुंच गए और उन्होंने भी उसे निकालने का प्रयास किया लेकिन असफल होने पर फायर ब्रिगेड को फोन किया गया करीब 1 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड कर्मियों और गौ सेवकों ने नाले में गिरी गाय को बाहर निकाल कर उसकी जान बचा ली।

नाले में गिरी गाय

नाले से गाय को बाहर निकालने की यह तस्वीरें हरदोई जिले में शहर के लखनऊ चुंगी की हैं जहां चहल कदमी करते हुए एक गाय अचानक 10 फीट गहरे नाले में गिर गयी पहले तो गाय ने नाले से बाहर निकलने की काफी कोशिश की लेकिन वह बाहर नहीं निकल सकी कुछ स्थानीय लोगों की नजर अचानक नाले में गिरी गाय पर पड़ गई.

युवक की हत्या के बाद बबाल, गाड़ियां तोड़ी, सब इंस्पेक्टर और महंत पर लगाया आरोप

जिसके बाद नाले में गाय गिरी होने की सूचना पाकर कुछ गौ सेवक भी मौके पर पहुंचे गौ सेवकों ने गाय को बाहर निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन नाले में पानी होने की वजह और नाला गहरा होने के कारण वह उसे निकाल नहीं सके लिहाजा मामले की सूचना फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी गई.

आनन-फानन मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने गौ सेवकों की मदद से गाय को रस्से से बांधकर ऊपर खींच कर करीब आधे घंटे चले रेस्क्यू के दौरान उसे बाहर निकाला और बाहर निकाल कर उसकी जान बचा ली।

LIVE TV