रिपोर्ट:-अनुज कौशिक/जालौन
जालौन में एक युवक की आश्रम में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या की जानकारी जब परिजनों को भी तो वह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने आश्रम के महंत पर हत्या का आरोप लगाते हुए बवाल किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। हत्या और तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने बवाल करने वाले लोगों को खदेड़ा जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया। जिसे देख एसपी सहित 5 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू को करने में जुटी है।
मामला रामपुरा थाना क्षेत्र के निनावली स्थित मणीन्द्र महाराज के आश्रम का है। जहां पर निनावली का रहने वाला 21 वर्षीय रविशंकर उर्फ कल्लू 7 माह से मणीन्द्र महाराज के आश्रम पर रहकर सेवा का काम कर रहा था। सुबह उसका शव आश्रम में पड़ा मिला जिसके माथे पर गोली लगी हुई थी। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन ग्रामीणों के साथ आश्रम पहुंचे और उन्होंने आश्रम के महंत और वहां तैनात दरोगा पर हत्या का आरोप लगाते हुए निनावली रोड पर जाम लगा दिया। युवक की मौत और जाम की सूचना मिलते ही रामपुरा थाना प्रभारी सीओ माधौगढ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को समझा कर जाम खुलवाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग भी किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, साथ ही गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर दी।
लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज…
जिसके बाद पुलिस ने उग्र हो रहे लोगों को खदेड़ा। इसकी सूचना जब पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सतीश कुमार को मिली तो वह पांच थानों की फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही फॉरेंसिक और डॉग स्कॉट की टीम को भी बुलाकर मामले की जांच शुरू करा दी। इस दौरान वहां पर तनाव की स्थिति बनी हुई है।
मामले में जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली कि मणीन्द्र महाराज के आश्रम में एक युवक द्वारा आत्महत्या की गई है, इस सूचना पर वह पुलिस बल के साथ पहुंचे, जहां परिजनों ने आश्रम के महंत और सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र तिवारी पर हत्या का आरोप लगाया। जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है और उनको थाने में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम की मदद भी ली जा रही है, घटना जो भी हो उसका जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा।
वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि यह हत्या वहां पर तैनात सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र तिवारी और महंत द्वारा की गई है और वह उन पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और जो भी मामला सामने आएगा उस पर कार्रवाई की भी बात कर रही है।