Maharashtra : 10वीं बोर्ड का रिजल्‍ट घोषित, यहां देखें अपना परिणाम

10वीं का रिजल्टनई दिल्ली। MSBSHSE महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन 10वीं बोर्ड परीक्षा 7 मार्च से लेकर 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। इसमें 17.66 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 9,89,908 लड़के और 7,76,190 लड़कियां शामिल हुईं थीं। रिजल्‍ट जारी होने के बाद स्‍टूडेंट्स अपना परीक्षा परिणाम महाराष्‍ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (www.mahresult.nic.in) पर देख सकते हैं।

महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं परीक्षा में पास करने के लिए छात्रों को 35 फीसदी अंक लाना जरूरी है। इसमें इंटरनल, वाइवा और प्रैक्टिकल के नंबर भी जुड़े हुए हैं। साथ ही छात्रों के थ्योरी में कम से कम 20 अंक जरूर होने चाहिए।

इस साल 10 वीं की बोर्ड की परीक्षा 17,66,098 स्टूडेंट्स ने दी थी। यह पिछले बार की अपेक्षा 2.23 फीसदी अधिक है। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें

इस तरह देख सकते हैं रिजल्ट

1- mahresult.nic.in, result.mkcl.org, mh-ssc.ac.in or msbshse.ac.in पर जाएं।

2- SSC results 2017 वाले लिंक पर क्लिक करें।

3- लिंक खुलने पर यहां अपना रोल नंबर और अन्य सूचनाएं दर्ज करें।

4- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर रिजल्ट देखें।

Web Title: mahresult.nic.in/ result.mkcl.org/ mh-ssc.ac.in/ msbshse.ac.in

LIVE TV