1.37 करोड़ की कीमत का यह अनोखा भैंसा, इस रांझा को सेब पसंद हैं

अनोखा भैंसानई दिल्‍ली । हिमाचल का पांच करोड़ की कीमत का यह अनोखा भैंसा जिसकी मां हरियाणिवी यानिकि हरियाणा की रहने वाली थी, जबकि भैंसा हिमाचल का है जिसका नाम रांझा है। ये भैंसा सेब खाने का शौकीन है। इसकी खुली बोली पिछले वर्ष 1 करोड़ 37 लाख रुपये लग चुकी हैं अब ये हिमाचल के प्रदेशस्तरीय नलबाड़ी में पशु मेले की शोभा बढ़ाएगा और हरियाणा, पंजाब, दिल्ली से कई जीमीदार इसे देखने पहुचेंगे और इसकी खरीदारी भी हो सकती है।

जी हां हम बात कर रहे हैं बिलासपुर सीमा के साथ लगती जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत घोड़ी धबीडी की । इस अदभुत भेंसे को देखकर लगता हैं की अगर कड़ी मेहनत और लग्न से कोई कार्य किया जाए तो पशुपालन और कृषि के क्षेत्र में भी नाम रोशन किया जा सकता है।

एक साल में भैंसा चट कर जाता है तीन किवंटल सेब

जानकारी के मुताबिक,  भारी भरकम शरीर बाला भैंसा तीन वर्ष की आयु पूरी कर चुका है। भैंसा 5 फुट आठ इंच ऊंचा है, जबकि इसकी लंबाई 14  फुट है और इसका वजन 10  किवंटल हैं। इसके मालिक ने बताया कि इस भैंसे को सेब बहुत पसंद है इसका रोजाना खर्चा 1000 से ज्यादा है। हर वर्ष ये भैंसा तीन किवंटल सेब खा जाता हैं,

जबकि रोजाना एक किलोग्राम देसी घी हर दूसरे दिन एक किलोग्राम तेल पीता है और खाने की दिनचर्या में भी प्रतिदिन 5 किलो चने सोयाबीन और 10 किलो बिनौला और खल शामिल हैं, जबकि रोजाना मालिश के लिए दो किलो तेल की खपत हो जाती है। बताया जा रहा है कि इसकी बोली बिलासपुर के विधायक बम्बर ठाकुर की अध्यक्षता में लगाई गई थी और आखिरी बोली 1 करोड़ 37 लाख रुपये लगी थी।

पंजाब अमृतसर के सुरेंद्र ने आखिरी बोली लगाई थी, लेकिन इसके मालिक नरेश सोनी ने मना कर दिया और कहा कि वह इसे 5 करोड़ से कम नहीं बेचेगा अब देखना ये हैं कि प्रदेश स्तरीय नलबाड़ी मेले में इसका कोई खरीदार मिल पाता भी है या नहीं।

LIVE TV