1 हजार वेंटिलेटर और ऑक्सीजन जनरेटर आए भारत, यहां बढ़ा दिया गया कर्फ्यू

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर चारों ओर देखा जा रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने थोड़ी राहत दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओऱ से दी गयी जानकारी के अनुसार 180 जिलों में पिछले एक सप्ताह से कोरोना का कोई भी नया मामला नहीं आया है। वहीं 18 जिलों में 14 और 54 जिलों में 21 दिनों से नए मामले नहीं आए हैं।

इन सब के बीच गोवा में 15 दिनों का कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं इस दौरान भारत को लगातार सहायता भी मिल रही है। आपको बात दें कि गोवा में आज से 15 दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू के दौरान केवल जरूरी सेवाओं को ही अनुमति मिली है। खाने-पीने के सामान की दुकानें सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक खुली रहेंगी।

LIVE TV