
रिपोर्ट-जावेद चौधरी
गाजियाबाद: मोदीनगर थाने पर जमकर हंगामा हुआ है। दरअसल, मोदीनगर इलाके से एक नाबालिग छात्रा पिछले 1 महीने से लापता है जिसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
बच्ची के परिजन लगातार थाने के चक्कर काट रहे हैं लेकिन थाने से कोई जवाब नहीं मिल पा रहा है। इसके बाद बच्ची के परिजन और इलाके के लोग थाने पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया है।
सूतक लगने से विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती की परम्परा टूटी, अब आरती होगी इस समय
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई है और पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने मामले में ढिलाई बरती है। बच्ची का कोई सुराग नहीं लगने से परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है।