ज़हरखुरानी: पुलिस जवान से ज़हर खुरानी कर की गयी लूटपाट, स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिला जवान !   

रिपोर्ट – राज सैनी

जौनपुर :  भले ही योगी सरकार व रेलवे पुलिस हजार दावे करे कि प्रदेश सुरक्षित हाथों में है लेकिन अपराधी इस बात से बेखौफ हैं | पुलिस महकमा हो या रेलवे जीआरपी पुलिस इन विभाग की नाकामियों से दिन पर दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं |

इस बार अपराधियों ने एक आम यात्री को निशाना नहीं बनाया बल्कि एक पीएससी के जवान को नशीला पदार्थ खिलाकर सारा सामान लूट लिया |

यात्रियों की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने पीएसी के जवान को अस्पताल  में भर्ती कराया | पूरा मामला जौनपुर के शाहगंज रेलवे स्टेशन का है|

यात्री गण कृपया ध्यान दे अगर आप लखनऊ-शाहगंज और जौनपुर के रास्ते रेल यात्रा करने वाले हैं तो सावधान हो जाईये क्योकि इस रूट पर चलने वाली रेल के साथ इन स्टेशनों पर जहरखुरानी का खेल धड़ल्ले से चल रहा है |

 

प्रयागराज में हुआ “लू महोत्सव” का आयोजन ! ये है खास इलाहाबादी ठेठ अंदाज का महोत्सव …

 

ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जौनपुर के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर आये दिन यात्री जहरखुरानी का शिकार हो रहे हैं और आरपीएफ से लेकर जीआरपी व स्थानीय पुलिस इस पर नियंत्रण करने में नाकाम साबित हो रही है |

दरसल राजेश कुमार लखनऊ मे पीएससी पुलिस बल मे आरक्षी पद पर तैनात है | वह अपने घर वापस लौट रहे थे| लेकिन रास्ते में ही ये जहर खुरानी का शिकार हो गये |

शाहगंज रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत मे पड़े पीएससी के जवान को अस्पताल मे भर्ती कराया गया | पीएससी के जवान को अपना शिकार बनाने के बाद जहर खुराना गिरोह के लोग इनका सारा सामान लेकर फरार हो गये |

जौनपुर के शाहगंज अस्पताल मे पीएससी के जवान राजेश कुमार का उपचार चल रहा है | चिकित्सक की मानें तो राजेश कुमार जहरखुरानी का शिकार हुए है ।

सफर कर रहे पीएससी के जवान का बेहोशी की हालत मे उपचार चल रहा है | जौनपुर के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर  चल रहे इस जहरखुरानी का खेल पर लगाम लगाने के लिए जब रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी से पूछा गया तो कैमरे के सामने कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ |

 

LIVE TV