ज़रूरी सुचना: जल्द बंद हो जाएंगे इन बैंकों की चेकबुक, जानिये डिटेल्स

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए जरूरी अपडेट जारी किया है। दरअसल, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का हाल ही में इस सरकारी बैंक के साथ विलय हुआ है, ऐसे में अब इन बैंकों के ग्राहकों के लिए काफी कुछ बदल चुका है। पीएनबी ने एक ट्वीट में ग्राहकों को बताया है कि जल्द ही e-OBC (ओरियंटल बैंक) e-UNI (यूनियन बैंक) का चेकबुक कुछ दिनों में बंद हो जाएगा।

बैंक ने ट्वीट किया, “अहम घोषणा, नोट करें। प्रिय e-OBC and e-UNI ग्राहक, e-OBC और e-UNI के पुराने चेकबुक जल्द ही बैंक की ओर से बंद कर दिए जाएंगे।” PNB ने ग्राहकों से कहा है कि वो जल्द से जल्द नया चेक बुक ले लें, वर्ना उन्हें चेकबुक के इस्तेमाल में दिक्कतें आ सकती हैं।

कैसे ले सकते हैं नया चेकबुक

  • इस विलय से प्रभावित ग्राहक अपने स्थानीय ब्रांच पर जाकर नया चेकबुक ले सकते हैं। या फिर वो ATM/IBS/PNB का इस्तेमाल करते हुए नए चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • ग्राहक कस्टमर केयर नंबर 18001802222 या 18001032222 पर कॉल कर सकते हैं या फिर वो ज्यादा जानकारी के लिए care@pnb.co.in पर ईमेल भी डाल सकते हैं।
LIVE TV