ज़मीन विवाद को लेकर लड़की और उसके परिवार को पेड़ से बांधकर की पिटाई !

बिहार का समस्तीपुर जिला. यहां भुसवर नाम का एक गांव है. यहां एक कब्रिस्तान है. इसकी जमीन को लेकर गांव वालों में विवाद हो गया.विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ दबंगों ने एक लड़की, उसकी मां और उसके पिता को पेड़ से बांध दिया. और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी.

दरअसल, यहां 10 कट्ठा का एक प्लॉट है. आप सोच रहे होंगे ये कट्ठा क्या होता है. तो 1700 स्क्वायर फीट का एक कट्ठा होता है. इस प्लॉट में से 5 कट्ठा जमीन कब्रिस्तान के लिए दी गई थी. बाकी की जमीन पर चार हकदार बंटवारा चाहते थे, मामला कई बार उठाया गया, पर सुलझा नहीं. माला पंचायत पहुंचा. पर वहां भी बात नहीं बन सकी.

हमने इस मामले में हमारे रिपोर्टर जहांगीर आलम से बात की. उनके मुताबिक, मोहम्मद रहीम मिया ने बताया कि सोमवार 13 मई को गांव के कुछ लोग और कुछ अंजान लोग लाठी-डंडा लेकर उनके खेत में आ गए और ईंट से दीवार बनाने लगे. रहीम ने उनसे कहा कि इस जमीन का नाप ले लो, फिर बनाओ. लेकिन वो लोग नहीं माने.

मोहम्मद रहीम ने बताया कि सभी लोग उनको और उनके परिवार वालों को बेरहमी से मारने लगे. उन लोगों ने उनकी बेटी और पत्नी को भी पीटा. इसके बाद गांव वालों ने पंचायती की बात कहकर मामला शांत करवाया. फिर उसी दिन शाम को चार बजे वो सभी लोग फिर से खेत में आए.

मोहम्मद रहीम उन लोगों को रोकने के लिए पहुंचे तो आरोपियों ने उनको, उनकी पत्नी और बेटी को पेड़ से बांध दिया और बेरहमी से पीटा. रहीम ने बताया कि लोगों ने उन्हें और उनके परिवार को बुरी तरह पीटा, डंडे, मुक्के और पैर से मारा. इसके साथ ही बुरी-बुरी गाली भी दीं.

‘गालियों की डोज’ के साथ जनता के ‘प्यार और विश्वास की डोज’ भी बढ़ रही : मोदी

इतना ही नहीं, आरोपियों ने उन तीनों को जान से मारने की भी कोशिश की, पर गांव वालों ने पुलिस को सूचना दे दी. मामले के चार घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मोहम्मद रहीम ने पुलिस से गांव के ही मोहम्मद नवाब सहित अन्य पर FIR दर्ज करने को कहा. विभूतिपुर पुलिस ने मंगलवार को FIR दर्ज की.

रोसरा के डीसीपी अरुण कुमार दुबे ने कहा पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान की जमीन को लेकर विवाद हुआ है. पुलिस चार घंटे बाद पहुंची तो वो तीनों पीड़ित वहीं खेत में बैठे हुए थे.

उनके हांथ में रस्सी बंधी हुई थी, अब वो ये दिखाना चाहते थे या क्या था, अभी मालूम नहीं, क्योंकि कोई गवाह सामने नहीं आया है, जो बता सके कि इन्हें बांधकर पीटा गया है. मारपीट की घटना हुई है, आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस ने तीनों को पास के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया था, जहां उनकी मरहम पट्टी की गई है. तीनों की हालत अभी फिलहाल ठीक है, पर काफी चोटें आईं हैं.

 

LIVE TV