ह्यूंडई ने जारी किया नई वर्ना का टीजर वीडियो, कंपनी ने किए कई बदलाव

ह्यूंडईनई दिल्ली। अगर आप भी ह्यूंडई की कारों को पसंद करते हैं और अपने लिए कंपनी की कोई लक्जरी कार लेना चाहते हैं तो आपको लिए खुशखबरी। ह्यूंडई ने भारत में अपनी नैक्स्ट जनरेशन सिडान वर्ना का पहला टीज़र वीडियो जारी किया है। भारत में कंपनी इस नई सिडान को अगस्त 2017 में लॉन्च कर सकती है। ह्यूंडई जल्द ही कार की प्री-बुकिंग भी शुरू करने वाली है। कंपनी की नैक्स्ट-जैन सिडान अपने पुराने कॉम्पिटिटर होंडा सिटी, मारुति सुज़ुकी सिआज़, फोक्सवेगल वैंटो और स्कॉडा रैपिड जैसी प्रिमियम सिडान से मुकाबला करेगी।

1 जुलाई 2017 से लागू हुए जीएसटी के बाद इस कार की कीमत को लेकर भी काफी उम्मीदें लगी हुई हैं। गौरतलब है कि बाकी कार कंपनियां इस सैगमेंट की कारों पर 8।6 प्रतिशत तक जीएसटी बैनिफिट दे चुकी हैं।

टीज़र वीडियो में नैक्स्ट जनरेशन ह्यूंडई वर्ना का स्टाइल कंपनी की सिडान इलांट्रा जैसा दिखाई दे रहा है। इस सिडान में नई स्टाइल और कई प्रिमियम फीचर्स मिलने की उम्मीद है। टीज़र वीडियो से कार में प्रोजैक्टर हैडलैंप्स और एलइडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ क्रोम एक्सेंटेड ग्रिल, स्मूद कैरेकटर लाइन भी देखने को मिली है। इसके पिछले हिस्से में एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर कार काफी आकर्षक लुक के साथ बाजार में उतारी जाएगी। बता दें कि ह्यूंडई पिछले साल इस कार को चीन में लॉन्च कर चुकी है और भारत में लॉन्च होने वाली वर्ना का डिज़ाइन भी सेम हो सकता है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव 2017 : मीरा कुमार पर भारी रामनाथ कोविंद, आज पड़ेंगे वोट

कंपनी ने इस कार में सिग्नेचर कासकैंडिंग ग्रिल और मस्कुलर फ्रंट बंपर लगाया है। पुराने मॉडल के मुकाबले नई वर्ना सुडौल होगी, जिससे इसके लुक में काफी बदलाव आने वाला है। इस कार को भी ह्यूंडई फ्लूडिक स्कल्प्चर 2।0 डिज़ाइन फिलॉसफी के हिसाब से बनाया गया है। नैक्स्ट जनरेशन वर्ना का व्हीलबेस 10 mm बढ़ा दिया गया है, जिससे कार की कुल लंबाई 15 mm बढ़ गई है। इस सिडान की चौड़ाई भी 29 mm बढ़ाई गई है जिससे इसका केबिन और भी ज्यादा कम्फर्टेबल और रूमी हो गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज, बीजेपी के सतीश महाना बने पोलिंग एजेंट

भारत में लॉन्च होने वाली वर्ना के इंजन में कंपनी कोई बदलाव नहीं करेगी। इसमें 1.4-लीटर पेट्रोल, 1.6-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर U2 CRDi डीजल और 1.6-लीटर CRDi डीजल इंजन के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। नई सिडान में ह्यूंडई ने 5-स्पीड मैनयुअल, 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगाया है।

 

 

LIVE TV