हो जाये सतर्क ! WhatsApp में आपके मैसेज के साथ हो सकती है बड़ी छेड़छाड़…

सोशल मीडिया के क्षेत्र में WhatsApp हो ये फिर फेसबुक या फिर instagram सब में लोगों कि संख्या बहुत ज्यादा हो चुकी हैं. अधिकतर लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं।बतादें कि इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के लिए एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई हैं। वहीं आपके द्वारा भेजे गए मैसेज में छेड़छाड़ हो सकती है।

 

 

जहां फर्म ने इस टूल को अमेरिका के लास वेगास में चल रहे ब्लैक हाट नाम के साइबर सिक्युरिटी कॉन्फ्रेंस में प्रेक्टिकल करके दिखाया। चेक प्वाइंट का दावा है कि उसके पास एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से व्हाट्सएप के किसी भी मैसेज को एडिट करके गलत मैसेज भेजा सकता है। कंपनी का कहना है कि यह टूल व्हाट्सएप के कोट रिप्लाई के दौरान काम करता है और रिप्लाई के दौरान ही वास्तविक मैसेज में हेरफेर की जा सकती है।

खुशखबरी ! BSNL ला रहा हैं ग्राहकों के लिए सबसे कम कीमत पर नया ऑफर , आसानी से उठा सकेंगे इसका लाभ…

जहां तौर पर मान लीजिए कि आपके घर में किसी की अचानक से तबीयत खराब हो गई और आपने बॉस को मैसेज किया कि घर में किसी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। ऐसे में मैं ऑफिस नहीं आ पाऊंगा। अब इस मैसेज को इस टूल के जरिए बदल दिया जाएगा कि मैं परिवार के साथ घूमने जा रहा हूं, इसलिए ऑफिस नहीं आऊंगा।

लेकिन देखा जाये तो यह पहला मौका नहीं है जब व्हाट्सएप के इस बग के बारे में रिपोर्ट सामने आई है। इससे पहले पिछले महीने सिक्योरिटी फर्म Symantec के शोधकर्ताओं ने दावा किया था कि व्हाट्सएप और टेलीग्राम एप में एक बग है जिसकी मदद से कोई भी हैकर्स लोगों द्वारा भेजी गई मीडिया फाइल्स को एडिट कर सकता है और उसमें हेराफेरी कर सकता है। शोधकर्ताओं ने इस बग को मीडिया फाइल जैकिंग नाम दिया है।

शोधकर्ताओं द्वारा अपने ब्लॉग में दी गई जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप मीडिया फाइल को एक्सटर्नल स्टोरेज में सेव करता है। वहीं टेलीग्राम गैलरी में सेव करता है। ऐसे में इन दोनों में से कोई भी एप मीडिया फाइल पर नजर नहीं रखती हैं। ऐसे में इन मीडिया फाइल्स पर जैकिंग अटैक हो सकता है और फाइल को एडिट किया जा सकता है।

 

 

LIVE TV