होली के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई, करी यह कामना

इस साल की होली कोरोना महामारी के अँधेरे में रंग भरने का काम कर रही है। कोरोना मामलोन में बढ़ोतरी को देखते हुए त्यौहार मनाने पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गयी हैं। लोगों से अपील की गयी है कि वे घर पर परिवार के साथ ही त्योहार मनाएं। होली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानमंत्री ने होली बधाई देते हुए आशा की है कि यह त्यौहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करा, “आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं। आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे।”

वहीँ देश के गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा, “समस्त देशवासियों को ‘होली’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। रंग-उमंग, एकता और सद्भावना का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लाए।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा, “होली के पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। रंगो का यह त्योहार आप सभी के जीवन में हर्ष और उल्लास के साथ साथ उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्धि लेकर आए।”

LIVE TV