इस हॉलीवुड फिल्म में पहली बार साथ नजर आएगी ये मशहूर जोड़ी

हॉलीवुड की मशहूर जोड़ीलॉस एंजेलिस| हॉलीवुड की मशहूर जोड़ी जॉन क्रासिंस्की और एमिली ब्लंट जो 2010 से पति-पत्नी हैं, वे पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। फिल्म का शीर्षक ‘ए क्वोइट प्लेस’ है।

वेबसाइट ‘वैरायटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, ब्लंट के साथ फिल्म में अभिनय करने के अलावा जॉन इस आगामी थ्रिलर फिल्म का लेखन और निर्देशन भी करेगें।

जॉन इससे पहले पिछले साल बेहद सराही गई फिल्म ‘द हॉलर्स’ और 2009 में ‘ब्रीफ इंटरव्यूज विद हाइडियस मेन’ का निर्देशन भी कर चुके हैं।

फिल्म की शूटिंग शरद ऋतु में शुरू होगी। अभी इसकी कहानी के बारे में खुलासा नहीं हुआ है।

जॉन और ब्लंट की दो बेटियां हेजल और वॉयलट हैं।

LIVE TV