हॉनर 10 लाइट ड्य्रूडॉप नॉच के साथ जनवरी मध्य में होगा लांच

नई दिल्ली| हुआवेई की उप-ब्रांड ऑनर अगले हफ्ते ऑनर 10 लाइट लांच करने जा रही है, जिसमें 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कंपनी ने इसमें खुद का किरिन 710 प्रोसेसर लगाया है और यह ड्य्रूडॉप नॉच डिस्पले के साथ आएगा।

उद्योग सूत्रों ने आईएएनएस को शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि यह पहली बार है कि स्मार्टफोन निर्माता वाइड-नॉच डिजायन की जगह पर ड्य्रूडॉप-स्टाइल नॉच लांच करेगी। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91 फीसदी है।

आगामी स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) संचालित फीचर्स होंगे और यह अपडेटेज ईएमयूआई 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से संचालित होगा।

यह स्मार्टफोन सीन डिटेक्सन प्रौद्योगिकी से लैस होगा और इसके अगले और पिछले दोनों कैमरों में एआई लगा होगा।

कश्मीरी संघर्ष को वैश्विक आतंक से जोड़ने की कोशिश : गिलानी

ऑनर 10 लाइट कंपनी द्वारा पिछले साल लांच ऑनर 9 लाइट का उत्तराधिकारी है।

LIVE TV