
मुंबई : बॉलीवुड की कई अदाकारा ऐसी हैं जिनकी बढ़ती उम्र मानो थम सी गई है. उम्र बढ़ने के साथ इनकी खूबसूरती में भी चार चाँद लग गए हैं. ऐसी ही एक खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस हैं लीजा रे, जिनका आज जन्मदिन भी है.
लीजा ने फिल्म कसूर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्हें देख कर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है लेकिन लीजा आज 45 साल की हो गई हैं.
हॉट एक्ट्रेस हैं लीजा रे
लीजा अपनी फिल्म से तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं लेकिन उनके मैगजीन कवर ने तहलका मचा दिया. लीजा एक मैगजीन के कवर पर ‘बेवॉच’ स्टाइल की बिकिनी पहन कर दिखी थीं. इसके बाद उनकी किस्मत के दरवाजे खुल गए. उन्हे कई फिल्मों और मॉडलिंग के ऑफर आए.
यह भी पढ़ें; नेशनल अवार्ड 2017 : खान पर भारी पड़े खिलाड़ी, दंगल में जीता रुस्तम
लीजा की खूबसूरती के आगे तो नई एक्ट्रेस भी फीकी नजर आती हैं. लीजा एक अच्छी फाइटर भी हैं. उन्होंने कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ी है. 2009 में लीजा को कैंसर का पता चला था और एक साल के इलाज के बाद 2010 में उन्हें कैंसर से मुक्ति मिली थी.
वैसे तो लीजा ने बॉलीवुड में कम फिल्में की हैं लेकिन उनकी ‘कसूर’ और ‘वॉटर’ को लोगों ने काफी पसंद किया था.
टीएलसी चैनल पर टेलीकास्ट होने वाले शो ‘ओह मॉय गोल्ड’ से लीजा ने टीवी पर डेब्यू किया था.
: बॉलीवुड की कई अदाकारा ऐसी हैं जिनकी बढ़ती उम्र मानो थम सी गई है. उम्र बढ़ने के साथ इनकी खूबसूरती में भी चार चाँद लग गए हैं. ऐसी ही एक खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस हैं लीजा रे, जिनका आज जन्मदिन भी है.
लीजा ने फिल्म कसूर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्हें देख कर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है लेकिन लीजा आज 45 साल की हो गई हैं.
लीजा अपनी फिल्म से तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं लेकिन उनके मैगजीन कवर ने तहलका मचा दिया. लीजा एक मैगजीन के कवर पर ‘बेवॉच’ स्टाइल की बिकिनी पहन कर दिखी थीं. इसके बाद उनकी किस्मत के दरवाजे खुल गए. उन्हे कई फिल्मों और मॉडलिंग के ऑफर आए.
लीजा की खूबसूरती के आगे तो नई एक्ट्रेस भी फीकी नजर आती हैं. लीजा एक अच्छी फाइटर भी हैं. उन्होंने कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ी है. 2009 में लीजा को कैंसर का पता चला था और एक साल के इलाज के बाद 2010 में उन्हें कैंसर से मुक्ति मिली थी.
वैसे तो लीजा ने बॉलीवुड में कम फिल्में की हैं लेकिन उनकी ‘कसूर’ और ‘वॉटर’ को लोगों ने काफी पसंद किया था.
टीएलसी चैनल पर टेलीकास्ट होने वाले शो ‘ओह मॉय गोल्ड’ से लीजा ने टीवी पर डेब्यू किया था.