जानें अंडमान के दिल की धड़कन हैवलॉक द्वीप के बारे में कुछ रोचक बातें…

इस स्थान का नाम अंग्रेज़ हुकूमत के प्रधान हेनरी हैवलॉक के नाम पर रखा गया है। यह अंड़मान का प्रमुख पर्यटक स्थल है, और हर साल हजारों की संख्या में सैलानी इसे देखने आते हैं। यहाँ के पांचों गाँव गोविन्द नगर, राधा नगर, बिजोय नगर, शाम नगर, और कृष्णा नगर के समुंद्री तट अपने आप में बहुत अलग है। यहाँ का राधा नगर समुंद्री तट सब से बढ़िया समुंद्री तट है और 2004 में टाइम पत्रिका ने इसे एशिया का सबसे बेहतरीन तट घोषित किया है।

हैवलॉक द्वीप

पोर्ट ब्लेयर से 55 कि.मी दूर और उत्तरी पूर्वी दिशा में स्थित हैवलॉक द्वीप के लिए पोर्ट ब्लेयर से दिन में 2 या 3 बार नियमित समय पर फैरी की सेवा उपलब्ध है। इसकी टिकट लग भग 5 से 8 अमेरिकी डॉलर के आस पास है। जबकि कटमरैन फैरी की टिकेट थोड़ी से ज्यादा है। अगर आप समय के पाबंद है तो पोर्ट ब्लेयर से पवन हंस चौपर द्वारा हैवलॉक पहुँच सकते हैं।

 अंडमान के दिल की धड़कन हैवलॉक द्वीप

पाकिस्तान में कालाधन निकालने का चला अभियान , अमीरों के लिए टैक्स माफी स्कीम…

सैर करते हुए हैवलॉक द्वीप देखना बढ़िया लगता है, सैर करते हुए आप यहाँ के सुन्दर समुंद्री तट, तटों पर बसे छोटे होटल और कुछ खरीदारी भी कर सकते हैं।

राधा नगर तट की सफ़द रेत, समुन्द्र का नीला पानी यहाँ के लजीज सीफूड का आनंद लेते आप आराम से अपनी दोपहर काट सकते हैं। राधा नगर तट से थोड़ी दूर एलिफेंट तट है जो यहाँ का एक और पर्यटक स्थल है।

यहाँ तक सैलानी चलते हुए या किसी रिक्शे में आ सकते हैं, रिक्शे का किराया 2 डॉलर या 100 रुपये है। इसके अलावा आप चाहे तो 400 रुपये देकर 1 दिन के लिए कोई टैक्सी या टूवीलर किराये पर ले लें।

सैलानियों को हैवलॉक द्वीप पर स्कूबा डाइविंग बहुत पसंद आती है, पर अंड़मान द्वीप का पोर्ट ब्लेयर अच्छे “स्पीड बोट” और रिकंपैशन चेम्बर से सुसर्जित नहीं है।

हेवलोक द्वीप पर स्कूबा डाइविंग बहुत किफायती है और यहाँ अभियानी, शुरुवाती, मध्यमवर्ती और अनुभवी डायवर्स के लिए डाइविंग की सेवा उपलब्ध है। स्कूबा डाइविंग समुन्द्र के अन्दर बसते जीवों को देखने का अच्छा विकल्प है।

हैवलॉक द्वीप पर स्कूबा डाइविंग के अलावा ट्रैकिंग भी बहुत लोकप्रिय है, यहाँ कई टूर ओपरेटर सही और निर्देशित ट्रैकर्स की सूचना प्रदान करते हैं।

चेहरे के काले धब्बों को करें इन आसान से टिप्स से दूर

अंड़मान निकोबार के अन्य कई द्वीपों जैसे इस द्वीप पर भी सैलानियों को अपने बजट के हिसाब से रहने के लिए कई होटल या विश्रामकक्ष मिल जायेंगे। कैफे डेल मार और वाइल ओर्चिड, ये दो विकल्प है, जहाँ यात्री रहने के बारे में सोच सकते हैं।

अगर आप तटों को देख कर थक चुके है और कुछ खरीददारी करना चाहते हैं तो यहाँ के स्थनीय बाज़ार में खरीदने के लिए हाथ से बनी चीज़े और एक्सेसरीस मिल जायेंगी। यहाँ तक आकर नारियल पानी पीना न भूले। इस यूनीयन टेरीटरी के कई होटलों में काफी किफायती दामों पर शराब और बीर उपलब्ध कराई जाती है।

LIVE TV