हैरान रह गए सब जब पता चला कि इस शख्स के पेट में रात भर पड़ा रहा एयरपॉड, जानें पूरा मामला…

 

ताइवान का एक युवक उस समय भौंचक्का रह गया था, जब उसे पता चला कि रात को उसने एक एयरपॉड (ऐपल के वायरलेस ब्लटूथ इयरबड) को निगल लिया है और वह तब अधिक चौंक गया था, जब उसे पता चला कि एयरपॉड उसके पेट में भी कार्यरत है.

ipods

बताया जा रहा है कि बेन सू नाम का यह शख्स सोते वक्त कान से एयरपॉड निकालना भूल गया था और सुबह जब वह उठा तो उसे एक एयरपॉड नहीं मिल था. जब उसने सब जगह ढूंढा तो इसमें उसे कामयाबी नहीं मिली और बाद में आईफोन ट्रैंकिंग फीचर के जरिए जब उसने एयरपॉड खोजा तो पता यह चला कि एयरपॉड अभी भी कमरे में ही मौजूद है.

हापुड़ की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की लगाई डुबकी

आगे शख्स ने कहा कि ‘मैंने अपनी चादर के नीचे देखा, फिर चारों तरफ खोजा लेकिन मुझे एयरपॉड कहीं नहीं मिला. वहीं बाद में मैंने महसूस किया था कि बीप की आवाज मेरे पेट से आ रही थी और निगलने के बाद भी उसे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. बेन सू पास में काउसियंग यूनाइटेड हॉस्पिटल गया और वहां पर डॉक्टरों ने कहा कि एयरपॉड उसी के पेट में है और डॉक्टरों ने यह कहा कि एयरपॉड ने पाचन तंत्र तक पहुंच गया था और अगर वह नैचुरल तरीके से (शौच के रास्ते) बाहर नहीं आता तो उसे सर्जरी के जरिए बाहर निकालना पड़ता.

LIVE TV