हैदराबाद से दिल्ली की टीम को मिली हार, पिच को लेकर पोंटिंग ने जताई नाराज़गी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली पांच विकेट की हार के बाद दिल्ली के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग फिरोजशाह कोटला की पिच से बेहद नाराज दिखाई दिए|

हैदराबाद ने अपने बेहतरीन खेल के दम पर दिल्ली के कोटला स्टेडियम में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को पटखनी दे दी |

पोंटिंग ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने इस विकेट पर अच्छी गेंदबाजी की. इस विकेट ने हम सब को चौंका दिया. मैच से पहले मैदानकर्मी से बात करने के बाद हमने सोचा था कि पिच अच्छी होगी, लेकिन यह सबसे खराब थी. इसमें बाउंस की कमी थी. यह धीमी भी थी. मुझे लगता है कि उनके (सनराइजर्स के) गेंदबाजों ने ऐसी परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया.’

पोंटिंग ने साथ ही कहा, ‘उनके पास अच्छे कौशल वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने नकल और स्लोअर बॉल फेंककर हमारे बल्लेबाजों की कठिन परीक्षा ली.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमें अच्छी शुरुआत की जरूरत थी लेकिन दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर सके. यह हमारा घरेलू मैदान है और विपक्षी टीम से ज्यादा हमें यहां की परिस्थितियों के लिहाज से खेलना सीखने की ज्यादा जरूरत है. हमें निश्चित तौर पर खुद में सुधार करना होगा.’

यह पूछे जाने पर कि क्या लगातार दो मैच गंवाने के बाद बतौर कोच उन्हें भी प्रदर्शन में सुधार की हिदायत दी गई है, पोंटिंग ने कहा, ‘इस प्रदर्शन के बाद अब तक मालिकों से बात नहीं की है. हमारा मैनेजमेंट नया है, नए कोच आए हैं इसलिए सब कुछ सकारात्मक है. पहले चार मैच के बाद सकारात्मक रहने की जरूरत है.’

 

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को IPL सीजन 12 के 16वें मुकाबले में 5 विकेट से मात दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 129 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 130 रनों का टारगेट दिया. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 18.3 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 131 रन बना लिए और मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली.

जानिए मैसूर लोकसभा सीट पर 18 को वोटिंग, क्या बीजेपी दोहरा पाएगी अपनी कामयाबी?

सनराइजर्स हैदराबाद लगातार तीसरी जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया. दिल्ली कैपिटल्स के 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने फिरोजशाह कोटला की धीमी पिच पर सलामी बल्लेबाज बेयरस्टा (48) की पारी की बदौलत नौ गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 131 रन बनाकर जीत दर्ज की.

LIVE TV