हैकर्स ने बनाया बीजेपी सांसद को अपना शिकार, लगाया 15 लाख का चूना…

पिछले एक साल की घटनाओं पर नजर डालें तो भारत में साइबर फ्रॉड काफी तेजी से बढ़ा है।

अभी पिछले महीने ही मुंबई में एक कारोबारी के अकाउंट से करीब 80 लाख रुपये गायब हुए थे, वहीं अब कर्नाटक से बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे के अकाउंट से साइबर चोरों ने 15 लाख रुपये गायब किए हैं।

शोभा को इस बात की जानकारी तब हुई जब उन्होंने बैंक जाकर अकाउंट पासबुक अपडेट करवाया।

हैकर्स ने बनाया बीजेपी सांसद को अपना शिकार

यहां गौर करने वाली बात यह है कि खाते से 15 लाख रुपये निकल जाने के बाद भी उनके मोबाइल पर मैसेज नहीं आया जबकि उनके अकाउंट में मैसेज अलर्ट सर्विस एक्टिव है।

इस संबंध में शोभा ने दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। शोभा के मुताबिक उनके खाते से दिसंबर 2018 में दो बार में 15.62 लाख रुपये गायब हुए हैं।

इस केस को फिलहाल साइबर सेल को सौंपा गया है। बता दें कि शोभा करंदलाजे कर्नाटक की उडुपी चिकमंगलूर लोकसभा से बीजेपी सांसद हैं।

IRCTC ने शुरू की नयी सुविधा, अब ट्रांसफर कर सकेंगे बुक किया हुआ टिकट…अपनाएं ये स्टेप्स..

गौरतलब है कि अभी पिछले सप्ताह ही गुरुग्राम में एक शख्स के मोबाइल पर एक मैसेज आया और उसमें एक वेब लिंक दिया गया था।

लिंक पर क्लिक करने पर फोन में एक ऐप इंस्टॉल हुआ और इसके बाद उनके खाते से 60,000 रुपये गायब हो गए।

पीड़ित शख्स की उम्र 52 साल है और वह पेशे से कारोबारी हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

LIVE TV