हुमा की फिल्‍म ‘पार्टीशन 1947’ का दूसरा गाना लॉन्च

हुमा की फिल्‍ममुंबई। फिल्म ‘पार्टीशन 1947’ का दूसरा गाना लॉन्‍च हुआ है। फिल्‍म का दूसरा गाना ‘दमा दमा मस्‍त कलंदर’ है। इससे पहले फिल्‍म एक गाना और ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। फिल्‍म का पहला गाना ‘दो दिलों के सहारे’ था। हुमा की फिल्‍म ‘पार्टीशन 1947’ भारत पाकिस्तान के बंटवारे पर आधारित है।

फिल्म के पहले गाने को श्रेया घेषाल और हरिहरन ने अपनी आवाज दी है। वही दूसरे गाने को हंस राज हंस ने गाया है। पहले गाने का म्‍यूजिक ए आर रहमान ने दिया है। दूसरे गाने ‘दमा दम मस्‍त कलंदर’ में पारंपरिक म्‍यूजिक है। उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: Movie Review- इमरजेंसी के काले पहलुओं को समेटकर आई ‘इंदु सरकार’

दोनों गानों में हुमा कुरेशी और मनीष दयाल के के बीच अच्‍छी केमिस्‍ट्री दिखी है। पहला गाना बहुत धीमा है। दूसरा गाना एक ऐसा सूफी गाना है जिसे आप कभी भी सुनों अप झूम उठेंगे। दोनों गानों विजुअल के जरिए में बंटवारे के समय दो दिलों के बिछड़ने का दर्द छलका है।

इसके अलावा फिल्म का ट्रेलर और कुछ पोस्‍टर लॉन्‍च हो चुके हैं। ट्रेलर लॉन्‍च से पहले सामने आए पोस्‍टर से फिल्‍म का नया नाम सामने आया था। इससे पहले फिल्म का नाम ‘वाइसरायज़ हाउस’ था, जिसे बदलकर ‘पार्टीशन 1947’ रख दिया गया।

इस फिल्म के ट्रेलर ने लोगों के दिलों में बेचैनी पैदा कर दी थी। ढाई मिनट के ट्रेलर में भारत के आखिरी वाइसराय लॉर्ड माउंटबेटन के समय की कहानी दिखाई गयी है।

यह भी पढ़ें:Movie Review- चाचा-भतीजे की दमदार एक्‍टिंग के लिए आप भी कहिए ‘मुबारकां’

ट्रेलर में पार्टीशन के दौर के अनछुए पहलू को दिखाया है। पार्टीशन के अनसुने सच को अलग पहलू को दिखाता फिल्‍म का ट्रेलर जबरदस्त है। ट्रेलर के डायलॉग काफी दमदार हैं। फिल्‍म का ट्रेलर आपको पार्टीशन के दौर में पहुंचा देता है।

फिल्म में ए आर रहमान ने संगीत दिया है। ट्रेलर में पार्टीशन के दौरान माउंटबेटन के किरदार पर जोर दिया गया है। फिल्म में हुमा कुरैशी, मनीष दयाल, ओम पूरी अहम किरदार में नज़र आएंगे। हॉलीवुड के माइकल गैम्बन, जिलियन एंडरसन और ह्यू बोनिविल भी फिल्‍म का हिस्‍सा हैं। गुरिंदर चड्ढा द्वारा डायरेक्ट इस फिल्‍म पर्दे पर 18 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है।

 

 

LIVE TV