हुआ खुलासा, ये तस्वीरें चारधाम की नहीं बल्कि अफ्रीका की है शानदार सड़क की…

नई दिल्ली : क्या मोदी सरकार ने चारधाम की यात्रा के लिए शानदार फोर-लेन की सड़क बना कर तैयार कर दी है? इस समय सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए ठीक यही दावा किया जा रहा हैं। वहीं AFWA ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा सरासर गलत है। जिस शानदार सड़क को चारधाम का रास्ता बताया जा रहा है वो भारत की नहीं बल्कि मोरक्को की तस्वीर हैं।

 

अफ्रीका

 

 

 

बता दें की 16 अप्रैल  को  राघव वार्ष्णेय नाम के एक फेसबुक यूज़र ने इस फोटो को शेयर की हैं की जिसमें एक ऐसी शानदार सड़क दिख रही है, जिसमें एक तरफ पहाड़ और दूसरी तरफ पानी का किनारा दिखाई दे रहा हैं।

 

 

अस्पताल में घुसे दबंगों ने अस्पताल कर्मियों से की मार-पीट, तीमारदारों को भी पहुंचाया नुकसान !

 

 

वायरल फोटो के कैप्शन में लिखा गया हैंकी स्विट्जरलैंड नहीं बल्कि हिंदुस्तान के उत्तराखंड में चारधाम यात्रा करने के लिए बनाया फोर लेन मार्ग है, सच ही तो है, मोदी ने किया ही क्या है। फेसबुक पर डाली गई इस फोटो को खबर लिखे जाने तक1100 से भी ज़्यादा लोग शेयर कर चुके हैं और 250 लोगों ने इसपर कमेंट भी कर चुके हैं।

 

खबरों के मुताबिक फोटो को देख कर पहली ही नजर में शक होता है कि ये चारधाम की सड़क नहीं हो सकती क्योंकि सड़क के किनारे समुद्र जैसा किनारा दिख रहा है. फोटो में  ये भी देखा जा सकता है कि इस सड़क पर सभी गाड़ियां सड़क के दाहिनी तरफ चल रही हैं जबकि भारत में गाड़ियां बायीं तरफ चलती हैं।

 

गूगल रिवर्स इमेज सर्च  में हमने देखा कि हूबहू इसी फोटो को, जिसमें नीचे बायीं तरफ Gharbaoui का नाम लिखा है, तमाम लोगों ने अगल अगल तरह के इस्तेमाल किया है। लेकिन  यही फोटो हमें कई ऐसे लोगों के फेसबुक और ट्वविटर पर मिली जो उत्तरी अफ्रीका के देश मोरक्को के रहने वाले है। रिवर्स सर्च के माध्यम से हमें पिनटरेस्ट पर एक फोटो मिली जिसमें दावा किया गया कि यह फोटो मोरोक्को के शहर तैंजियर की है।

 

जहां  हमने इसके बाद गूगल अर्थ प्रो पर तैंजियर शहर की सैटेलाइट फुटेज देखी और हम उसके जैसी हूबहू दिखने वाली सड़क तक तक पहुंच गए हैं। वहीँ मैप में और वायरल फोटो में दिख रही सड़क के लगभग सभी चिन्ह मेल खा रहे हैं ,  एक जैसे मोड़, फुटपाथ, पत्थर, स्ट्रीट लाइट की परछाई, सब कुछ फोटो जैसे ही दिखाई पड़ रहे हैं।

 

 

 

LIVE TV