हुआ खुलासा ! इस महिला के कंकाल के साथ मिला iPhone…

आज के समय में मोबाइल का इस्तेमाल जहर कोई करता हैं। जिसको देखो वो अपने स्मार्टफोन में वयस्त दिखाई देंगे। बतादे कि क्या आपको पता है आज से 2100 साल पहले बजी iPhone था। जी हाँ एक ऐसा खुलासा हुआ हैं जिसे सुनकर सब लोग चौक गए हैं।

 

 

 

खबरों के मुताबिक यदि आपसे यह कहा जाए कि 2,100 साल पहले भी लोग मोबाइल इस्तेमा करते थे तो आप शायद ही यकीन नहीं करेंगे। रूसी गणराज्य तुवा में पुरातत्वविदों के एक समूह ने एक 2,137 साल पुराने कंकाल की खोज की है और खास बात यह है कि इस कंकाल के साथ iPhone जैसी एक चीज मिली है।

चित्रकूट के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ की नारेबाजी और खोली भ्रष्टाचार की पोल…

लेकिन यह एपल का आईफोन नहीं, लेकिन इसकी साइज और बनावट आईफोन जैसी बताई जा रही है।रिपोर्ट के मुताबिक यह खुदाई ‘नताशा ’नामक की एक प्राचीन फैशनिस्टा की कब्र से की गई थी। पुरातत्वविदों का मानना है कि यह कंकाल तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व के दौरान प्राचीन मंगोलिया में जिओनाग्नू काल के दौरान का है। बता दें कि कंकाल महिला का है।

LIVE TV