हिमेश ने रानू को क्यों दिया मौका, जानिए पूरा कारण

बीते कुछ दिनों से रानू सोशल मीडिया पर ऐसी छाई हैं कि हर तरफ बस उनकी ही आवाज गूंज रही है. रानू ने हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म के लिए गाना गाया है. इस गाने की छोटी सी झलक सामने हिमेश ने शेयर की थी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पहली बाद हिमेश रेशमिया ने इस पर बात की है. हिमेश ने रानू के बारे में बात करते हुए कहा, ‘कितनी भी मेहनत करें कही ना कही अपने कर्मों की वजह से आपकी किस्मत लिखी गई है.

हिमेश ने रानू को क्यों दिया मौका, जानिए पूरा कारण

हिमेश रेशमिया ने शनिवार शाम इंडिया टुडे के यूथ इवेंट माइंड रॉक्स 2019 में शिरकत की. इस इवेंट पर हिमेश ने अपने म्यूजिशियन होने, अपनी एक्टिंग और नई फिल्म के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने रातोरात स्टार बनी रानू मंडल को चांस देने का कारण भी बताया. एक प्यार का नगमा है गाना गाकर सोशल मीडिया पर फेमस हुई रानू मंडल ने हिमेश की नई फिल्म में तेरी मेरी कहानी गाने को गाया है.

मन की बात में पीएम मोदी ने जाना देशवासियों के दिल का हाल…

हिमेश ने रानू के बारे में बात करते हुए कहा, ‘कितनी भी मेहनत करें कही ना कही अपने कर्मों की वजह से आपकी किस्मत लिखी गई है. आपका हार्ड वर्क जरूरी है. कितना भी कोई अचीवर हो, कहीं ना कहीं लोगों को प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता और ऐसे में उन्हें मौका देना जरूरी है. तेरी मेरी कहानी एक अच्छा गाना है जो रानू जी की आवाज की फ्रेशनेस के साथ आता है.’

हिमेश ने आगे कहा, ‘वो मेरे रियलिटी शो में आई. मुझे उनकी आवाज में फ्रेशनेस लगी. वे ट्रेन्ड सिंगर नहीं थी, जब उन्होंने वो गाना गाया और बहुत अच्छा गाया. एक प्यार का नगमा जब उन्होंने गाया तो बहुत अच्छा गाया और वो कहीं ना कहीं उसमें ट्रेन्ड थी. एक प्यार का नगमा है गाने की वजह से ही उन्हें तेरी मेरी कहानी गाना मिला.’

‘जब वो मेरे रिएलिटी शो में आईं तो मुझे लगा कि वो मेरी फिल्म में गाने के लिए परफेक्ट हैं. मैं तेरी मेरी कहानी के लिए एक फीमेल वॉइस ढूंढ रहा था, स्क्रीन पर छा जाए जैसे लता जी के साथ उस जमाने में होता था. रानू की आवाज में कनेक्ट लगा. मैंने उन्हें अगले दिन बुलाया. उन्होंने गाना गाया और मैंने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट किए. मैं और कुछ भी नहीं किया. फिर वो इतिहास बन गया. फिर वो गाना ग्लोबल नंबर वन बना.’

‘अभी रानू प्रोफेशनल सिंगिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं. खुद पर काम कर रही हैं. हम उन्हें गाइड कर रहे हैं. बाकी अब ये है कि आप उनको और आगे लेकर जाइए. जहां कहीं आप एक अच्छे टैलेंट को देखें उनको सपोर्ट कीजिए. सामने वाले को प्लेटफॉर्म देने की कोशिश कीजिए.’

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने सील किया अवैध हथियार कारोबारी की संपत्ति

बता दें कि रानू मंडल ने पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन पर एक प्यार का नगमा है गाना गाया था. इस गाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जो खूब वायरल हुआ और वहीं से रानू फेमस हुईं.

 

LIVE TV