हिमाचल प्रदेश में 8 सितंबर से लागू होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले धीमें होने के बाद कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के स्कूल खोल दिए गए हैं। इसी बीच राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिमला में एक स्कूल का जायज़ा लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा, स्कूल खुलने से बच्चे और अध्यापक बहुत खुश है। स्कूलों में कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि 8 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने का फैसला करके कुछ चीजों को प्रारंभ करेंगे। कुछ और चीजें हमने तय किया है जिसकी जानकारी हम 8 सितंबर से पहले देंगे, जिनको हम लागू करेंगे।

Image

इसी के साथ ही एसओपी के तहत विद्यार्थियों और शिक्षकों को मास्क पहनना अनिवार्य है। स्कूलों में प्रार्थना सभाएं नहीं हुईं। एक डेस्क पर एक विद्यार्थी ही बैठा। ज्यादा बच्चे होने पर दो-दो क्लास रूम में बच्चे बिठाए जाएंगे। स्कूल खुलने का समय सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक रहेगा। विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश करने और छुट्टी के बाद घर जाने का समय अलग-अलग रहेगा।

LIVE TV