हिमाचल प्रदेश में नवरात्रि पर लंगर, भंडारे और जागरण पर रोक
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमने देखा है कि पूरे देश में कोविड के मामलों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है। ये वायरस काफी तेजी से संक्रमण फैला रहा है और मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी हुई है, जो चिंता का विषय है। ऐसे में वैक्सीन का अभियान सफलतापूर्ण चल रहा है। हमें नवरात्रों में कुछ पाबंदियों के साथ काम करने में सभी का सहयोग चाहिए। मंदिर खुले रहेंगे। लंगर, भंडारे और जागरण पर रोक लगाया गया है।