हिन्दू – मुस्लिम में बंटवारे की कोशिश कर रही हैं बीजेपी – शिवसेना

राज्यसभा में मोदी सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन बिल पास कराने के पर्स्ताव को९ पेश करने पर विपक्षी नेताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया हैं. बतादें की राज्यसभा में इस जमकर विरोध जताया जा रह हैं.

 

 

 

 

वहीं शिवसेना मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहते हैं की  बीजेपी सरकार हिन्दू – मुसलमान में बटवारा करने की पूरी कोशिश  कर रही हैं. जहां शिवसेना ने अपने मुख्य पत्र सामना में लिखा हैं की – क्या हिन्दू अवैध शरणार्थियों की ‘चुनिंदा स्वीकृति’ देश में धार्मिक युद्ध छोड़ने का काम नहीं करेंगी.

 

दिल्ली अग्निकांड में बिजनौर के युवक की मौत, परिवार सहित गाँव में मचा कोहराम

 

खबरों की माने तो शिवसेना का कहना हैं की भारत में क्या समास्याओं की कमी हैं जो नए परिशानियों को बढ़ावा दिया जा रहा हैं. ऐसा लगता हिन् की केंद्र सरकार ने विधेयक को लेकर हिन्दुओं और मुस्लिमों का पूरा विभाजन कर रहा हैं.

 

दरअसल शिवसेना ने सवाल किया, ‘यह सच है कि हिंदुओं के लिए हिंदुस्तान के अलावा कोई दूसरा देश नहीं है, लेकिन अवैध शरणार्थियों में से केवल हिंदुओं को स्वीकार करके देश में एक गृह युद्ध नहीं छिड़ जाएगा? उसने कहा, ‘अगर कोई नागरिकता (संशोधन) विधेयक की आड़ में वोट बैंक की राजनीति करने की कोशिश करता है तो यह देश के हित में नहीं है.
जहां शिवसेना ने सामना में आगे लिखा, ‘पाकिस्तान की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अन्य पड़ोसी देशों को भी कड़ा सबक सिखाना चाहिए जो हिंदू, सिख, ईसाई, पारसी और जैन समुदायों पर अत्याचार करते हैं.’ शिवसेना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले ही दिखाया है कि कुछ चीजें ‘मुमकिन’ हैं.
LIVE TV