#bigboss11: हिना खान के भाई ने दिया पुनीश-आकाश को करारा जवाब
मुंबई : बिग बॉस के घर में हुए बवाल के बाद हिना खान काफी अपसेट हैं. लक्ज़री बजट टास्क के तहत “खुल जा सिम-सिम” घरवाले दो टीम में बंटे हुए थे. एक ओर थी ब्लू टीम और दूसरी तरफ रेड टीम. ब्लू टीम की तरफ से आकाश और पुनीश ने हिना को तंग कर रहे थे.
हिना को ब्लू टीम के लोगों ने अलग-अलग नाम से पुकारा. इसके बाद हिना गार्डन में रोती हुई नजर आयीं. बार-बार वो यही कह रही थीं कि उन्होंने कभी भी अपने बारे में ऐसे गंदे शब्द नहीं सुने हैं और यह बहुत ही गंदी जगह है. हिना अपने पैरेंट्स को भी बार-बार सॉरी कह रही थीं कि उनकी वजह से उनके पैरेंट्स को इतना कुछ सुनना पड़ रहा है.
इस एपिसोड को देखने के बाद हिना के भाई ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने कभी भी हिना को ऐसे नहीं देखा है. वह समझते हैं की हिना काफी ज्यादा अलग हैं और बिग बॉस के घर में ऐसी चीज़ें होती रहती हैं. हिना एक बहुत ही स्ट्रांग प्लेयर हैं और इन सब चीज़ों को अपने हिसाब से हैंडल कर लेंगी.
हिना के भाई ने यह भी बोला कि उन्होंने कभी भी ऐसी लैंग्वेज अपनी लाइफ में नहीं सुनी. हिना हमेशा ही बड़े अच्छे और सौम्य तरीके से बात करती आयी हैं इसलिए उनके लिए बहुत कठिन होता जा रहा है. लेकिन हिना खान एक फाइटर हैं और वो यह शो जीत कर ही आएंगी. हिना घर में काफी अच्छा कर रही हैं और अगर ऐसे ही खेलती रहीं तो वो काफी अच्छा करेंगी.
यह भी पढ़ेंः जादू की झप्पी पर कोर्ट ने भेजा संजू बाबा को समन
हिना के भाई ने आगे यह भी कहा कि जो कंटेस्टेंट उनसे लड़ रहे हैं वो इसलिए क्योंकि हिना एक बहुत बड़ी स्टार हैं. बाकी घरवाले हिना की टीआरपी का फायदा उठाना चाहते हैं. वह उनसे लड़ कर controversy क्रिएट करना चाहते हैं ताकि हिना की वजह से उनको भी अटेंशन मिले और उनका भी नाम हो.