जादू की झप्पी पर कोर्ट ने भेजा संजू बाबा को समन
मुंबई : संजय दत्त के अच्छे दिन शुरू ही हुए हैं और एक बार फिर से मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं. संजय को जादू की झप्पी भारी पड़ गई. संजय दत्त को कोर्ट ने समन भेजा है. इस समन के तहत उन्हें 16 नवंबर को कोर्ट में पेश होना है. यूपी के बाराबंकी की जिला अदालत ने संजय को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में समन जारी किया है.
क्या है मामला
साल 2009 में यूपी में चुनाव प्रचार चल रहा था. एक जनसभा में मायावती पर मजाक करते हुए टिप्पणी की थी. संजय दत्त ने कहा था कि मायावती को जादू की झप्पी और जादू की पप्पी देंगे. इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी.
इस टिप्पणी के खिलाफ 2009 में ही एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसी एफआईआर पर अब समन जारी किया है. इस भाषण की जिला प्रशासन ने वीडियोग्राफी भी कराई थी.
हाईकोर्ट ने इस केस पर स्टे लगा रखा था, जिसे 28 नवंबर, 2016 को हटा लिया गया था.
बीते दिनों ही संजय ने बॉलीवुड में भूमि से कमबैक किया था. इस फिल्म में अदिति राव हैदरी भी मुख्य भूमिका में थीं. इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं किया. लेकिन संजय की दमदार एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया.