मशहूर डायरेक्टर ने ली अंतिम सांस, शाहरुख खान को दिया था ब्रेक
मुंबई : फिल्म इंडस्ट्री को शाहरुख खान जैसा शानदार एक्टर देने वाले लेख टंडन का रविवार शाम को निधन हो गया है. लेख 88 साल के थे. लेख मशहूर डायरेक्टर थे.
टंडन ने कई टीवी सीरियल्स को भी डायरेक्ट किया है. बीते पिछले 6 महीनों से टंडन की तबियत खराब थी.
उन्होंने रविवार को अपने पवई स्थित घर में अंतिम सांस ली, जहां उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. उनका अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर 12 बजे किया जाएगा.
डायरेक्टर होने के साथ लेख ने एक्टिंग भी की है. लेख ने ‘उत्तरायन’, ‘खुदा कसम’, ‘आम्प्रपाली’, ‘प्रोफेसर’, ‘जहां प्यार मिले’ और ‘प्रिंस’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है.
उन्होंने फिल्म ‘स्वदेश’, ‘रंग दे बसंती’, ‘हल्ला बोल’, ‘पहेली’ आदि में बतौर एक्टर भी काम किया है.
टंडन ने ही शाहरुख को सबसे पहले लॉन्च किया था. उन्होंने शाहरुख को अपने टीवी सीरियल ‘दिल दरिया’ में कास्ट किया था, लेकिन इस सीरियल के प्रोडक्शन में देरी के कारण शाहरुख का पहला टीवी सीरियल ‘फौजी’ बना और इससे उन्होंने छोटे पर्दे पर डेब्यू किया.
यह भी पढ़ें : जुड़वा 2 ने की डबल कमाई, बॉक्स ऑफिस पर कायम है दबदबा
शाहरुख का पहला टीवी सीरियल ‘फौजी’ बना और इससे उन्होंने छोटे पर्दे पर डेब्यू किया. लेख टंडन का जन्म 13 फरवरी 1929 को लाहौर में हुआ था. टंडन को फिल्मों में आने के लिए पृथ्वीराज कपूर ने प्रेरित किया था. वह उनके पिता के दोस्त थे.