हिंसा भड़काने के मामले में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ बंगाल हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश, जल्द होगी पूछताछ

बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती को लेकर हिंसा भड़काने का मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद हाईकोर्ट ने उन्हें निर्देश देते हुए मामले में होने वाली पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है। न्यायलय ने कहा कि अगर वह पूछताछ के लिए जा नहीं सकते तो उन्हें वर्चुअल तरीके से इसमें शामिल होना चाहिए।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा नेता मिथुन पर कथित तौर से हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद उनके खिलाफ बंगाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरु कर दी। लेकिन पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर वह नहीं पहुंचे। जिस पर उन्होंने कोरोना का हवाला भी दिया था। लेकिन अब इस मामले में अदालत ने दखल देते हुए उन्हें वर्चुअल तरीके से पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा।

LIVE TV