हिंदू युवा वाहिनी का ऐलान, ‘अगर बाबू सोना ने की हद, तो बजेगा लठ्ठ’

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव/रायबरेली

14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर आज से ही 1 साल पहले पुलवामा में एक बम विस्फोट आतंकवादी हमले में शहीद हुए थे. हमारे जवान जिसको लेकर रायबरेली के हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए पुतला फूंका व पुलवामा में हुए हमले पर शोक जाहिर किया.

हिन्दू युवा वाहिनी

मीडिया से बात करते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि आज अगर कहीं भी बाबू और सोना होता हुआ मिला तो लठ बजेंगे. जिसका सीधा सा तात्पर्य है कि अगर वातावरण या खुले जगह पर अश्लीलता फैलाई गई या समाज में अश्लीलता को बढ़ावा दिया गया.

शहर के 10 मार्गों पर बैन हुआ ई-रिक्शा, 40 मार्गों को वन-वे करने का आदेश

तो इसका हिंसक रूप देखने को मिलेगा.जिसको लेकर पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को भी सतर्क किया है और उनसे अपील भी की है कि कृपया इस तरह के कार्य पर लगाम लगाएं.

LIVE TV