हिंदू महासभा ने किया शस्त्रों का पूजन, कहा- हिंदू परिवार को आय का 25% हथियारों पर खर्च करना चाहिए

REPORT – ARJUN VERSHNEY

अलीगढ़-अलीगढ़ में विजयदशमी के उपलक्ष में अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा अस्त्र-शस्त्र का पूजन किया गया। कार्यालय पर मौजूद महासभा कार्यकर्ताओं ने शस्त्रों का पूजन किया। जिसके बाद हाथों में हथियार लेकर कार्यकर्ताओं ने लगाए राम नाम के जयकारे।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने विवादित बोल बोलते हुए कहा कि देश मे रहने वाले प्रत्येक हिंदू परिवार को अपनी आय का 25% भाग हथियारों पर व्यय करना चाहिए।

हिन्दू महासभा प्रवक्ता ने आज दशहरा के अवसर पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम के बाद कहा कि आज विजयदशमी का पर्व है। जिसको हम विजय पर्व के रूप में भी मनाते हैं। आज के दिन भगवान राम ने रावण का वध किया तो वहीं माँ ने राक्षसों का नरसंहार किया था।

घर में निकला 5 फिट का लम्बा अजगर , इलाके में मचा हड़कम…

आज के दिन हम ये संकल्प लेते हैं कि समाज मे शस्त्र एंव शास्त्रों का पूजन किया जाना चाहिए। शस्त्रों का ज्ञान होना चाहिए साथ ही समाज मे रक्षा के किये शस्त्रों का प्रयोग अनिर्वाय किया जाना चाहिए। समाज की व देश की रक्षा के लिए शस्त्रों की बहुत आवश्यकता है। आज हम सभी हिन्दू परिवारों से ये अपील करते हैं कि वह अपने बजट को निर्धारित करें। अपनी आय का कुल 25 प्रतिशत शस्त्रों को खरीदने में प्रयोग करें। जिससे कि अपने परिवार व देश की रक्षा की जा सके।

LIVE TV