पाक के लिए जासूसी कर भेज रहे थे देश के राज, हत्थे चढ़े तीन व्यापारी

 

पाक के लिए जासूसीजयपुर। राजस्थान में एक बार फिर पाक के लिए जासूसी करते हुए तीन हिंदू व्यापारी पकड़े गए हैं। आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने जैसलमेर के बाद इस बार दूसरे सीमावर्ती जिला बाड़मेर में तीन लोगों को हिरासत में लिया। पहले पुलिस ने बाड़मेर के चौहटन के ताला गांव के व्यापारी संतोष माहेश्वरी को पकड़ा था और उससे पूछताछ में हुए खुलासे के बाद जोधपुर से उसके दो रिश्तेदार विनोद और सुनील के बारे में पता चला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, भारतीय खुफिया एजेंसियां इन तीनों से जोधपुर में पूछताछ कर रही हैं। इन पर आरोप है कि ये सभी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को देश के खुफिया राज भेज रहे थे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक,  इनके कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान में हैं,  जिनकी मदद से ये तीनों आईएसआई के संपर्क में आए. सूत्रों के अनुसार इनके पास से बरामद कागजात और सूचनाओं के आधार पर भारताय खुफिया एजेंसियां कुछ और लोगों को गिरफ्तार कर सकती हैं. सूत्रों के अनुसार,  इनसे पूछताछ के आधार पर सेना के लोगों से भी जानकारियां ली जा रही हैं. बताया जा रहा है कि ये पाकिस्तानी हाईकमिशन में कुछ लोगों के संपर्क में थे।

गौरतलब है कि पिछलो महीने ही जैसलमेर से तीन भारतीयों को पाकिस्तान के लिए कथित रूप से जासूसी करते पकड़े गया था. पिछले 6 महीने में राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में आईएसआई के 14 संदिग्ध जासूस पकड़े जा चुके हैं।

 

LIVE TV