हिंदी अनिवार्य के बवाल से केंद्र सरकार बैकफुट पर, ए.आर. रहमान ने ट्वीट कर कहा ये !…

नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय (HRD) के एक फैसले ने दक्षिण के राज्यों में खलबली मचा दी है. दरअसल, शिक्षा नीति के ड्राफ्ट में दक्षिण के राज्यों के लिए तीन भाषा फॉर्मूला के तहत हिंदी भाषा को अनिवार्य किया गया था, जिसके बाद काफी बवाल मचा.

लगातार हो रही आलोचना के बाद अब केंद्र सरकार बैकफुट पर है. ड्राफ्ट में बदलाव भी कर दिया गया है. अब गैर हिंदी राज्यों में हिंदी को अनिवार्य करने की शर्त को हटा लिया गया है.

सरकार के इस फैसले का मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने स्वागत किया है. एआर रहमान ने तमिल में ट्वीट कर लिखा, “खूबसूरत फैसला. तमिलनाडु में हिंदी अनिवार्य नहीं है. ड्राफ्ट को एडिट कर दिया गया है.”

 

DU में शुरू हुए पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए आवेदन, इस तरह से होगी परीक्षा ! देखें सेलेबस…

 

मालूम हो कि एआर रहमान उन सेलेब्स में शामिल हैं, जिन्होंने गैर-हिंदी भाषी राज्यों में हिंदी को अनिवार्य बनाने वाले सरकार के ड्राफ्ट पर प्रतिक्रिया दी थी. रहमान ने एक पंजाबी सिंगर द्वारा तमिल में गाया सॉन्ग शेयर कर कैप्शन में लिखा- “तमिल पंजाब में फैल रही है.”

एक्टर सिद्धार्थ ने भी सरकार के ड्राफ्ट पर रिएक्ट किया था और लिखा था- ”एक देश, एक भाषा, एक धर्म. ये भारत में कभी नहीं हो सकता चाहे कौन क्या करता है. कभी नहीं.”

तमिलनाडु हमेशा से ही राज्य पर हिंदी भाषा को थोपने के विरोध में रहा है. पहला हिंदी विरोधी आंदोलन 1937 में हुआ था और तीन साल तक चला था. बाद में, इसी तरह का आंदोलन 1965 में हुआ था. इस दौरान कई लोग मारे गए थे.

LIVE TV