हालात को देखते हुए 21 दिन से आगे भी बढ़ सकता है लॉकडाउन

नई दिल्ली। चीन के वुहान से तांडव कर दुनियाभर में तबाही मचा देने वाला कोरोनावायरस  भारत में पहुंच गया है. गुरुवार को इस माहामारी ने भारत में भी 680 से अधिक लोगों को को अपनी जद में ले लिया है. ये महामारी भारत में कम्युनिटी स्तर पर न फैले इसके लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में 21 दिनों का लॉक डाउन  लगा दिया है.

हालात को देखते हुए 21 दिन से आगे भी बढ़ सकता है लॉकडाउन

इस लॉकडाउन के दूसरे दिन जिस तरह से मोदी सरकार ने राहत पैकेज का ऐलान किया है. इस राहत की घोषणा के बाद से ऐसी संभावनाएं दिखाई दे रहीं हैं कि यह लॉकडाउन 21 दिनों से आगे भी बढ़ सकता है. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लॉकडाउन के दौरान एक लाख 70 हजार करोड़ रूपये राहत पैकेज का ऐलान किया है.

रेलवें में नौकरी पाने का हैं सपना ,तो जल्द ही सकार होने वाला हैं, जाने पूरी खबर

चूंकि यह राहत पैकेज देशवासियों को अगले तीन महीनों के लिए दिया जा रहा है जिसे देखकर इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि यह लॉकडाउन 21 दिनों के बाद भी एक्सटेंड किया जा सकता है. वहीं गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के ऐलान के बाद देश के गरीबों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए गरीबों के लिए एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहत पैकेज की घोषणा की है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों की मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए कैश ट्रांसफर भी किए जाएंगे. इसके अलावा कोरोना वारियर्स के लिए मेडिकल इंश्योरेंस उपलब्ध कराया जाएगा.

LIVE TV