
दिल्ली। पाटीदार आंदोलन के अगुवा हार्दिक पटेल ने जेल से छूटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘हम 2017 में बताएंगे कि हमारी ताकत क्या है।’
Hum 2017 mein batayenge humaari taqat kya hai: Hardik Patel pic.twitter.com/eaf2DnySCu
— ANI (@ANI) July 15, 2016
हार्दिक पटेल देशद्रोह के आरोप में नौ महीने से जेल में थे। बीते दिनों कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका स्वीकार की थी, जिसके बाद आज दोपहर हार्दिक को लाजपोर जेल से रिहा कर दिया गया। रिहाई के बाद हार्दिक का जोरदार स्वागत किया गया।
Former leader of Patidar protests, Hardik Patel released from Lajpore Central Jail, Surat after 9 months pic.twitter.com/GwDafldGlm
— ANI (@ANI) July 15, 2016
इसके बाद हार्दिक ने मोदी पर हमला करते हुए कहा, ‘हमें 56 इंच का सीना नहीं, बल्कि अपने समुदाय के लिए अधिकार चाहिए। हम ओबीसी श्रेणी के तहत अपने समुदाय को आरक्षण दिलाने के लिए अपना आंदोलन जारी रखेंगे। कुर्मी समुदाय को जोड़कर आंदोलन राष्ट्रीय स्तर पर ले जायेंगे।’
#FLASH: Hardik Patel released from Lajpore Central Jail in Surat after nearly 9 months.
— ANI (@ANI) July 15, 2016
हार्दिक ने कहा, आने वाले दिनों में हमारा आंदोलन जारी रहेगा। पटेल समुदाय के लिए ओबीसी दर्जे की हमारी मांग कायम है। आने वाले दिनों में हमारे काम करने के तरीके में बदलाव आएगा लेकिन हमारे तेवर ऐसे ही बने रहेंगे। सूरत में अपने समर्थकों के साथ रोड शो शुरू करने से पहले पत्रकारों से बातचीत में हार्दिक ने सभी पार्टियों को इस आंदोलन का राजनीतिक लाभ नहीं उठाने की चेतावनी दी।
कोर्ट ने हार्दिक को जमानत देने के साथ ही उन्हें छह महीने के लिए तड़ीपार कर दिया है। यानी हार्दिक छह महीने तक गुजरात में नहीं रह सकते। ऐसे में अब हार्दिक राजस्थान और यूपी की तरह रुख करेंगे। अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव पर भी उनका पूरा ध्यान रहेगा।