हार्दिक की हुई शादी, जानें कौन बनी दुल्हन

अहमदाबाद। गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के अगुवा रहे हार्दिक पटेल आज अपनी बचपन की दोस्त किंजल से शादी रचा ली। शादी समारोह सुरेंद्रनगर जिले के दिगसर गांव में हुआ।

बेहद सादगी से हुए शादी समारोह में दोनों परिवारों के करीबी 100 मेहमान शामिल हुए। शादी हार्दिक के परिवार की कुल देवी मेलडी माता मंदिर में सात फेरे हुए। इसके बाद दोनों हार्दिक के पैतृक निवाल विरामगाम में रहेंगे।

हार्दिक के पिता भरत पटेल के मुताबिक, हार्दिक और किंजल बचपन से एक दूसरे को जानते हैं। दोनों का बचपन अहमदाबाद जिले में विरामगाम के चंदननगरी गांव में गुजरा है। दोनों परिवारों ने शादी के लिए रजामंदी दी इसके बाद 27 जनवरी की तारीख तय की।

बकौल भरत पटेल, यह इंटर-कास्ट मैरिज नहीं है। कुछ लोगों को लड़की के सरनेम से ऐसा लग रहा है, लेकिन वह भी पाटीदार ही है।

किंजल शुरू से हार्दिक के घर आती-जाती रही है। वे हार्दिक की बहन मोनिका के साथ पढ़ती थी। किंजल का परिवार मूल रूप से सूरत का है, लेकिन वे दशकों पहले हार्दिक के गांव में आकर बस गए थे।

शर्मनाक! खुद को जीवित साबित करते-करते बूढ़ी हो गईं 2 बहनें, लेकिन अभी भी तरीखों का…

भरत पटेल आगे बताते हैं कि हार्दिक और किंजल की दोस्ती देख सभी को लगा कि यह एक अच्छा जोड़ा बन सकता है।

मार्च 2016 में जब हार्दिक पटेल सूरत जेल में थे, तब किंजल के साथ उनकी सगाई का ऐलान हुआ था। देशद्रोह के मामले में तब हार्दिक और चार अन्य के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। किंजल ने कॉमर्स में ग्रेज्युएशन किया है और अभी गांधीनगर से एलएलबी कर रही है।

LIVE TV