हापुड़ में RAC पेपर मिल पर GST विभाग की छापेमारी, जांच में मिली खामियां

REPORT:-DARPAN SHARMA/HAPUR

जनपद हापुड़ मे जीएसटी डिपार्टमेंट के करीब एक दर्जन से भी अधिक अधिकारियो ने RAC पेपर्स लिमिटेड कम्पनी में जीएसटी में कमी की सुचना पर छापेमारी की है अधिकारियो ने कम्पनी के भीतर कई घंटो तक जाँच की जिसमे अधिकारियो को कुछ अभिलेखको में कमिया भी मिली जिसके बाद अधिकारियो ने जाँच और गहनता से शुरू कर दी।

GST का छापा

कई जगह से पहुंची टीम ने सुचना के आधार पर हर एक अभिलेखको को खंगाला और जाँच की।  जाँच में किसी प्रकार की कोई वाँधा नहीं हो इसके लिए अधिकारियो ने कम्पनी मुख्यद्वार पर पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया था ताकि कोई भी बाहर का व्यक्ति कम्पनी के अंदर प्रवेश नहीं करे।

हरदोई में लेखपाल के द्वारा ग्रामीणों की पिटाई का वीडियो वायरल, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

वही जाँच करने पहुंचे डिप्टी कमिश्नर अधिकारियो रमेश कुमार ने बताया की प्राप्त सुचना के आधार पर फर्म की रैकी कराई गयी अभिलेखको का ऑनलाइन चेक किये गए जिसमे प्रथम दृष्टया कमिया पाई गयी जिसके आधार पर छापेमारी की गयी। राइड के दौरान अभिलेखको की छानबीन की गयी और छानबीन की जा रही है

LIVE TV