
रिपोर्ट:- अरविन्द तिवारी/हरदोई
यूपी के हरदोई में खेत की पैमाइश करने गए लेखपाल के द्वारा ग्रामीणों के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है आरोप है कि लेखपाल ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की किसी तरह लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया.
अभद्रता और मारपीट के वीडियो किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया लेखपाल के द्वारा अभद्रता किए जाने का मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासनिक अफसरों ने मामले की जांच और कार्यवाही के आदेश दिए हैं
मामला हरदोई जिले के विकासखंड हरियावां विकासखंड के गांव सधिनावाँ का है जहां इलाकाई लेखपाल उमाशंकर त्रिवेदी लेखपाल आवासीय पट्टे के पैमाइश करने के लिए गए थे किसी बात को लेकर लेखपाल आक्रोशित हो गया और ग्रामीणों के साथ झगड़े पर उतारू हो गया यही नहीं ग्रामीणों के साथ वह मारपीट भी करने लगे किसी तरह मौके पर मौजूद कानूनगो संजय तिवारी ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया तब जाकर विवाद को खत्म किया जा सका.
हरदोई बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान की उड़ी धज्जियां, छात्राओं ने लगाए प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप
लेखपाल के द्वारा ग्रामीणों के साथ की गई अभद्रता का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इसके बाद अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासनिक अफसरों ने मामले की जांच और तथ्यों की सत्यता के आधार पर लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए हैं।