हापुड़ के धौलाना में विशाल दंगल का आयोजन, दूर दूर से पहुंचे दर्जनों पहलवान
REPORT-DARPAN SHARMA/HAPUR
हापुड़ के धौलाना में विशाल दंगल (कुश्ती) का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे दूर दूर के राज्यों और जनपदों से दर्जनों छोटे पहलवानो से लेकर बड़े पहलवान कुश्ती के लिए पहुंच रहे है.
विशाल दंगल में भाग ले रहे है और दंगल में जीतने वाले पहलवान को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा रहा है ग्रामीण क्षेत्र में 51 हजार रूपये की कुश्ती भी कराई जा रही है और जीतने वाले पहलवान को उस कुश्ती की धनराशि दी जा रही है.
इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के हो रहे विशाल दंगल को देखने के लिए दूर दूर के गाँवो से ग्रामीण भी पहुंच रहे है और विशाल दंगल को देख रहे है बता दे की इन दिनों धौलाना क्षेत्र के धौलाना कस्बे में ऐतिहासिक उर्स मेला चल रहा है.
जिसमे एक विशाल दंगल का भी आयोजन कराया जा रहा है और विशाल दंगल को सफल बनाने के लिए दूर दूर के राज्यों और जनपदों से पहलवानो को कुश्ती के लिए बुलाया गया है.
जानिए पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार इस दिन करेंगे मन की बात…
जोकि एक दूसरे से कुश्ती कर रहे है पहलवानो ने बच्चे पहलवान और बड़े पहलवान भी कुश्ती कर रहे है.
दंगल में छोटे पहलवानो में काफी उसत्साह देखा जा रहा है. जिसे देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच रहे है वही सुरक्षा को देखने हुए पुलिस फ़ोर्स को भी तैनात किया गया है।