शाहजहांपुर जिले में बरेली- फर्रुखाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा, 6 की दर्दनाक मौत..

शाहजहांपुर जिले में बरेली- फर्रुखाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देररात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे कंटेनर में जा घुसी।

शाहजहांपुर जिले में बरेली- फर्रुखाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषड़ सड़क हादसा हो गया ,देररात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे कंटेनर में जा घुसी। हादसे में चचेरे-तहेरे भाइयों समेत छह दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें से चार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य की मौत बरेली में इलाज के दौरान हुई। सभी मृतक एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे हुए थे .

चचेरे-तहेरे भाइयों समेत छह दोस्तों की जिंदगी तेज़ रफ्तार ने निगल ली। हादसे में छह घरों के चिराग बुझ गए। इससे तीन गांवों में मातम छा गया है। हादसे के समय टक्कर इतनी भीषण थी कि तेज आवाज से पास के ग्रामीणों की नींद टूट गयी। इसके बाद वे तुरंत हादसे वाली जगह पर मदद के लिए दौड़ पड़े। कटियुली गांव निवासी बलवीर सिंह के पुत्र सुमित की शादी थी। उसके छह दोस्तों ने बरात के साथ न जाकर निजी वाहन से शामिल होने की योजना बनाई। दहेना निवासी राहुल के पास कार थी। वह उसे लेकर चलने के लिए राजी हो गया। उसमें सवार होकर सभी मौजमस्ती करते हुए निकल गए और एक भीषड़ सड़क हादसे का शिकार हो गए , जिनमे सभी की मौत हो गयी।

राहुल नाम का युवक कार को स्वयं चला रहा था। बरात में खाना खाने के बाद लौटने के दौरान सर्दी होने के चलते सभी को घर पहुंचने की जल्दी थी। बताते हैं कि रात में खाली रोड मिलने पर कार की रफ्तार बहुत ही ज्यादा अधिक थी। गति तेज होने के चलते कार ने संतुलन खो दिया और वो अनियंत्रित हो गई। इसी बीच सामने से आ रहे एक कंटेनर से कार टकरा गई , और भीषड़ सड़क हादसा हो गया।

LIVE TV