SURENDRA DHAKA
स्थान – देहरादून
हरिद्वार में हाथियों के आक्रामक व्यवहार ने वन महकमे की नाक में दम कर दिया है. आगामी 2021 में हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होना है. ऐसे में अगर हाथियों का उत्पात जारी रहा तो जिला प्रशासन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसीलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए अब गजराज पर रेडियो कॉलर लगाकर निगरानी करने की योजना बनाई गई है.
मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्यूआइआइ) के कुंभ के परिप्रेक्ष्य (हरिद्वार क्षेत्र) में हाथियों की रेडियो कॉलरिंग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन…
वन विभाग और संस्थान की टीम संयुक्त रूप से यह कार्य करेंगे. योजना के अंतर्गत हाथियों पर लगाए गए रेडियो कॉलर से यह पता चलता रहेगा कि हाथी किस दिशा में मूवमेंट कर रहे हैं. जिससे उनके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर व्यवस्था की जा सके और पहले ही अलर्ट रहा जाए.