SURENDRA DHAKA
देहरादून
खबर देहरादून से है जहां यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस मुख्यालय से गांधी पार्क तक सरकार की शव यात्रा भी निकाली.यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है.
रोजगार सर्जन पर सरकार ने कोई कार्य नहीं किया है.नोटबंदी और जीएसटी ने बेरोजगारी को और बढ़ा दिया है.इसके साथ ही राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है इस दौरान उन्होने कहा कि फीस बढ़ोतरी के विरोध में आयूष छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.
उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने की पूरी तैयारी…
लेकिन अब तक शासन प्रशासन ने उनकी कोई सुध नहीं ली.वहीं जल्द व्यवस्थाओँ में सुधार ना होने पर विधानसभा और सचिवालय घेराव के साथ ही जेल भरो आंदोलन की चेतावनी भी दी है.