हाथरस हत्याकांड में मृतक की बेटी ने रोते-रोते किया यह खुलासा

हाथरस जिले के सासनी इलाके के गांव के नोजलपुर में किसानों की दिनदहाड़े हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गौरव उर्फ रुद्राक्ष पंडित फिलहाल अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा हुआ है और उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इस दौरान पुलिस कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।

ज्ञात हो को सोमवार को कुछ नामजदों लोगों ने सासनी क्षेत्र के एक गांव में दिनदहाड़े एक किसान की हत्या उस दौरान कर दी थी जब वह खेत में आलू खोदाई का काम कर रहा था। इस घटना का मुख्य आरोपी गौरव शर्मा उर्फ गौरव सोंगरा उर्फ रूद्राक्ष पंडित है। मामले को लेकर किसान की बेटी ने बताया कि तकरीबन ढाई साल पहले उसने घर में घुसकर छेड़खानी की थी। जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और वह जेल भी गया था। फिलहाल अभी वह जमानत पर है। किसान पर मुकदमा वापस लेने और समझौते को लेकर लगातार दबाव भी बनाया जा रहा था। जब किसान ने दबाव से इतर मुकदमा वापस लेने से मना किया तो उसकी हत्या कर दी गयी।

ग्रामीणों में इस घटना के बाद से काफी आक्रोश है। वहीं विपक्ष इस घटना को लेकर सरकार पर हमलावर है। मृतका की बेटी का कहना है कि गौरव समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है। सपा, भाजपा समेत कई नेताओं के साथ उसकी फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर दौड़ लगा रही हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी पर एक लाख का जबकि निखिल और रोहिताश पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। ललित की गिरफ्तारी घटना वाले दिन ही हो गयी थी। जबकि निखिल और रोहिताश को भी पुलिस ने कोर्ट में पेश किया और वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

LIVE TV