हाथरस : रेप की घटना पर स्मृति ईरानी ने तोड़ी चुप्पी, की यह मांग

यूपी के हाथरस में 19 साल की दलित लड़की से गैंगरेप की घटना सामने आने के बाद लगातार सत्ता पक्ष पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले को लेकर महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने चुप्पी तोड़ते हुए सवाल उठाए हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए।

आपको बता दें कि हाथरस में 14 सितंबर को हुई घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा है। देशभर में पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग की जा रही है। इकनॉमिक्स टाइम्स को दिए इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने कहा कि महिलाओं के मुद्दे, राजनीतिक मुद्दे नहीं बल्कि राष्ट्रीय मुद्दे हैं। स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्होंने खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की। वह सीएम द्वारा आश्वस्त महसूस करती हैं कि फास्ट ट्रैक कोर्ट जल्द ही कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की एक अधिकारी की ओर से भी परिवार और इंचार्ज अधिकारियों से संपर्क किया गया है।

हालांकि इस दौरान उनकी ओर से सरकार का बचाव भी किया गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को देखा जा सकता है।

LIVE TV