सबका साथ देने वाली पुलिस ही बनी गुंडा, पैसे मांगने पर दुकानदार की कर दी पिटाई

STORY BY – दिलीप कटियार/FARRUKHABAD

सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सरकार में कायमगंज पुलिस निरंकुश नजर आ रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण बीती रात कोतवाली के बाहर एक खोखे पर देखने को मिला.

जहां खोखे पर खोखा मालिक प्रीतम बैठा हुआ था, तभी कोतवाली के दो सिपाही सत्यपाल व राजकुमार पहुंचते हैं और सिगरेट लेकर पीते हैं. बाद में जब दुकानदार प्रीतम ने दोनों सिपाहियों से पैसे मांगे तो सिपाही आग बबूला हो गए और प्रीतम की पिटाई कर दी.

police ki gundai

उसकी दुकान का सामान दुकान के बाहर सड़क पर फेंक दिया प्रीतम के पुत्र को भी इन ओछी मानसिकता वाले सिपाहियों ने मारा पीटा और कहा कि यदि तूने रुपए दोबारा मांगे तो तुझे कोतवाली में बंद कर देंगे ।

आए दिन पुलिस द्वारा यह घटनाएं आम बात हो गई हैं। कायमगंज की घटनाओं पर यदि नजर डाली जाए तो बीते दिनों से कई चोरियां हो चुकी हैं लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के चलते एक भी चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है.

उत्तराखंड के सभी आईटीआई में इस साल प्रवेश परीक्षा से नहीं होगा एडमिशन, ऐसे होगा दाखिला

ना ही चोरी की घटनाएं कम हुई हैं। इन सब बातों से पता चलता है कि कायमगंज पुलिस कितनी निरंकुश हो चुकी है ।जोकि सरकार की मंशा के अनुरूप कोई भी कार्य करने को तैयार नहीं है।

अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इन पुलिसकर्मियों को इस घटना को अंजाम देने के पश्चात भी कोई कार्यवाही होती है या योगी सरकार की साख को पलीता ही लगाया जाएगा जबकि सूबे के तेजतर्रार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहतर पुलिसिंग के लिए कई कार्य कर रही है।

LIVE TV