हाथरस केस में तय हुई CBI जांच, योगी सरकार ने CBI जांच की मांग की थी

हाथरस कथित सामूहिक दुष्कर्म पर बड़ी खबर सामने आई है। इस केस में अब CBI जांच को मंजूरी मिल गई है। जल्द हीं CBI अपनी जांच हाथरस केस में शुरु करेगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ हुए कथित गैंगरेप में चार युवकों ने घटना को अंजाम दिया था । अब मौत केस की जांच को सीबीआई ने अपने हाथों में ले लिया है।

अधिकारियों ने कहा कि जांच एजेंसी के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है और प्राथमिकी दर्ज किए जाने के तुरंत बाद फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ जांच दलों को अपराध स्थल पर भेजा जाएगा। बता दें कि योगी सरकार ने इस केस के लिए CBI जांच की मांग की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस केस की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की थी। आपको बता दे कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की धारा में मामला दर्ज कर लिया था फिलहाल चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

LIVE TV